Uttarkashi News:भालू ने किया महिला पर हमला, बुरी तरह घायल, चिकित्सकों की सलाह पर किया गया हायर सेंटर रेफर - Bear Attacks Woman, Leaves Her Seriously Injured; Referred To A Higher Medical Center Uttarkashi Barkot
विस्तार Follow Us
बड़कोट में अचानक भालू ने एक महिला पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा महिला का उपचार शुरू किया गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
वन क्षेत्राधिकार रवांई रेंज अपर वन प्रभाग बडकोट द्वारा बताया गया कि सुबह अमरा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बड़कोट पर स्थान नोनीयाली नामे तोक में अचानक भालू द्वारा हमला कर दिया गया। जिस कारण महिला घायल हो गई। वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया गया है कि महिला को प्राथमिक उपचार दिए जाने के पश्चात एवं चिकित्सकों की सलाह पर उक्त महिला को हायर सेंटर रेफर के किया गया है।वन विभाग की टीम क्षेत्र में तैनात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: भाजपा संगठन में बड़े बदलाव की आहट, चुनाव के दौरान विवादित चेहरे फ्रंट में नहीं चाहती पार्टी
इधर सीएचसी के प्रभारी डा अंगद सिंह राणा ने बताया महिला के सिर पर अधिक चोट आई है। एतिहात के लिए घायल महिला को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।